Thursday, July 21, 2011

हथियार के बल पर लूटी नकदी व जेवर

इंद्री, : नगला रोड़ान गाव में मंगलवार शाम लूटेरे बंदूक व चाकू के बल पर एक परिवार से हजारों रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर लूटेरों ने एक युवक को चाकू मारकर जख्मीकर दिया। कुंजपुरा पुलिस को शाम को ही घटना की सूचना दे गई थी,पुलिस बुधवार दोपहर मौके पर पहुंची। परिवार के सदस्यों ने लुटेरों को पहचानने का दावा किया है। घटना का पता चलते ही इनेलो शहरी प्रधान इद्रजीत सिंह गोल्डी ने पीड़ित परिवार के घर पहुचकर उनका हालचाल जाना।
नगला रोड़ान निवासी रहीसा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल पर आए कुछ बदमाश उसके घर में घुस गए। एकबदमाश ने उसके बेटे की कनपटी पर बंदूक रख दी। बाकी लूटेरों ने उसके घर को खंगाला। लूटेरे घर रखे 30 हजार, सोने की चेन, बालिया व सोने की अंगूठी लूट ले गए। उसके पुत्र अफसर ने शोर मचाया, तो लूटेरों ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। शोर सुनकर परिवार के सदस्य जब छत से नीचे उतरे, तो लुटेरे उनको भी मारने की धमकी दी। रहीस और अफसर ने बताया कि लुटेरों के साथ एक नकाबपोश महिला भी थी। घटना की सूचना रात ही पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस बुधवार करीब 12 बजे गाव में पुलिस जाच के लिए पहुची। कुंजपुरा चौकी इचार्ज देवेंद्र ने बताया कि उनके पास मामले की शिकायत आई है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।

डीएसपी ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

करनाल, : जुंडला गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर डीएसपी ने बुधवार को छापा मारा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस वहां डेरा डाले थी। छापामार कार्रवाई मेडिकल स्टोर से नशीली दवा बेचने की शिकायत पर की गई। कार्रवाई से उन स्टोर संचालकों में हड़कंप है, जो नशीली दवा बेचते हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिनकी जांच की जा रही है।
डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि जुंडला गेट स्थित राज मेडिकल स्टोर से युवकों को नशीली दवा के कैप्सूल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। स्टोर संचालक सेक्टर 14 के पास रहने वाला विकास है। दवा की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया था और उन्होंने कई दवाइयों के सैंपल लिए। डीएसपी से लोगों ने शिकायत की वहां अक्सर युवक लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। उन्होंने थाना सिटी के इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह को निर्देश दिए कि वहां पीसीआर तैनात करें और जो भी युवक इस तरह की हरकत करता है,उसे तुरंत हवालात पहुंचा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति को कानून को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, April 5, 2011

पुलिस को इशारों की भाषा बनी मुसीबत

करनाल:
नारी निकेतन की लड़की के साथ वाणी विकलांग केंद्र में हुए रेप व गर्भपात के मामले की जांच पुलिस के लिए परेशानी बनी हुई है। पीडि़ता के वाणी विकलांग होने के कारण वह आम आदमी की तरह नहीं बोल सकती। 


वह हाथों से इशारे कर अपनी पीड़ा जरूर बताती है, लेकिन इस भाषा को समझने में करनाल पुलिस में कोई सक्षम नहीं है। इसके साथ ही पुलिस को संदेह है कि यदि वाणी विकलांग केंद्र के अध्यापकों से उसकी भाषा को ट्रांसलेट कराते हैं तो वे स्कूल को बदनामी से बचाने के लिए कुछ तथ्यों को छिपा सकते हैैं। इसके अलावा लड़की के परिजनों का पता न होने के कारण उसकी तरफ से कोई सही से पैरवी करने वाला भी नहीं है। यही कारण है कई घंटे बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है।  पूरा मामला एफआईआर दर्ज करने तक सीमित बना हुआ है।

नाबालिग की शादी तो हुई विदाई होगी एक साल बाद



करनाल: 


कलसौरा गांव में सोमवार को एक बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौटा दी गई, जिसका कारण लड़की का नाबालिग होना बताया जा रहा है। हालांकि फेरे हो चुके थे, लेकिन लड़की की उम्र 17 वर्ष होने के कारण लड़की की विदाई नहीं हो सकी।

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने गांव के मौजिज लोगों व पुलिस की सहायता से दोनों परिवारों को समझाया बुझाया और एक साल तक लड़की को ससुराल न भेजने की हिदायत दी।

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सविता राणा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें कलसौरा गांव में नाबालिग लड़की के विवाह की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वह पुलिस के साथ गांव पहुंची। उनके पहुंचने से पहले लड़की व लड़के के फेरे हो चुके थे, लेकिन उन्होंने गांव के लोगों को बुलाकर लड़की की विदाई रुकवा दी। दोनों परिवारों को बाल विवाह कानून के बारे में समझाया और उनसे शपथ पत्र भी लिए गए हैं कि वे लड़की के बालिग होने तक उसे ससुराल नहीं भेजेंगे। 

ब्याना चौकी में दोनों परिवार के सदस्यों के अलावा गांव के गणमान्य लोगों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं। लड़की को ससुराल न भेजा जाए इसके लिए गांव की आंगनबाड़ी वर्कर को लड़की पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वे स्वयं भी पूरे मामले को फालो करती रहेंगी।

Thursday, March 31, 2011

विवाहिता ने निगला जहर


इंद्री:
खेड़ा गांव में विवाहिता व उसके दो बच्चों ने घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंद्री के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें करनाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। ट्रामा सेंटर में बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विवाहिता बाला देवी ने घरेलू कलह के चलते ऐसा कदम उठाया। तीनों की हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें लेकर इंद्री के अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने तीनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। विवाहिता व बच्चों ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया।

करनाल में मनी दीवाली

करनाल,
मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सेमिफाइनल मुकाबले के दौरान लोगों की सांस अटकी रहीं। मैच की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक लोग टीम की जीत की दुआ करते रहे। आखिरकार खिलाड़ियों का जज्बा और देशवासियों की प्रार्थना ने भारत को फाइनल तक पहुंचा दिया तो पूरा शहर जश्न में डूब गया। हालांकि मैच के दौरान कई बार क्रिकेट प्रेमी निराश भी हुए, लेकिन उन्होंने भी खिलाड़ियों की तरह हिम्मत नहीं हारी। शहर के मुख्य बाजार कर्ण गेट, सराफा बाजार, कुंजपुरा रोड, अस्पताल चौक, सेक्टर 12 की मार्केट, चौड़ा बाजार व मेरठ रोड सहित कई बाजारों में देर रात तक मैच के उत्साह के चक्कर में खुली कुछ दुकानों में जीत के साथ ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने का दौर शुरू हो गया।
शहर के मुख्य चौराहे कमेटी चौक व सब्जी मंडी चौक पर खूब आतिशबाजी युवाओं के काफिले ने की। जीत का जश्न मनाते हुए युवाओं ने दीपावली मनाई तो साथ ही होली भी। एक दूसरे को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया। हर शहरवासी घर के बाहर आ गया और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। देर रात तक जीत को लेकर आसमान आतिशबाजी से गुलजार रहा। जश्न ऐसा था कि दीपावली की रात हो और गुलाल ऐसा उड़ा कि रात में ही होली खेली जा रही हो।

Saturday, March 5, 2011

दयाल सिंह स्कूल के छह बच्चों का चयन

करनाल : सरकार की ओर से आयोजित स्पैट टेस्ट में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के छह बच्चों का चयन हुआ है। चयनित बच्चों को सरकार की ओर से प्रतिमाह 1500 व दो हजार की राशि दी जाएगी। जूनियर ग्रुप में 15 से 19 वर्ष की आयु में आयुष वोहरा, आमोद वोहरा, वैभव अग्रवाल व सौरभ रिशु का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य नीना राय ने बच्चों के अभिभावकों, शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह व विकास मेहला को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

बुद्धा कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्राफी


करनाल,
बुद्धा कॉलेज आफ इंस्टीट्यूशंस रंबा की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने जीत ली। खिलाड़ियों ने मेडल जीतने के लिए खूब जोर आजमाइश की।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी नरेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं का सर्वागीण विकास होता है और जीवन में नवचेतना व सृजनात्मकता का विकास होता है। सम्माननीय अतिथि जिला खेल अधिकारी पीसी गुप्ता व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वालीबॉल कोच राजेश कुमार ने छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
100 मीटर रेस में संदीप ने पहला, अमनदीप ने दूसरा व राहुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में राहुल ने पहला, राकेश ने दूसरा व लोकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिले रेस में संदीप व उसके साथियों ने पहला स्थान हासिल किया। चाटी रेस में अमित रानी ने पहला, बबीता ने दूसरा व सुजाता ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुई धागा दौड़ में सुनीता ने पहला, विजेता ने दूसरा व अंजू ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की 100 मीटर रेस में मंजू सैनी ने पहला, गुजिंद्र ने दूसरा व विकास ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में मंजू सैनी ने पहला, सोनम छाबड़ा ने दूसरा व गुरजिंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। वालीबॉल में बीबीए के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी में बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने बुद्धा कॉलेज आफ मैनेजमेंट को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान बुद्धा कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव नितेश गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रिजवान, कमल कांबोज व डॉ. असित मंत्री मौजूद रहे।

दिव्य योग मंदिर में महायज्ञ आज


करनाल : दिव्य योग मंदिर सेक्टर सात में योगेश्वर श्री मुलखराज जी व सदगुरू श्री देवीदयाल जी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल योग महायज्ञ का आयोजन 6 मार्च को किया जाएगा।
मंदिर की संचालक डॉ. दमयंती शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ में मुख्य अतिथि उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान योगाचार्य स्वामी श्यामलाल जी महाराज करेगे। विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण जौहर होंगे।

Friday, March 4, 2011

मोबाइल की चार दुकानों पर छापा

करनाल,

मोबाइल फोन में अश्लील फिल्म व गाने डाउनलोड करने वालों पर दबिश देते हुए पुलिस ने चार दुकानों पर छापामारी की है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके यहां से मोबाइल फोन की चिप व अन्य सामग्री भी बरामद की है। चारों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कमेटी चौक के आसपास मोबाइल शाप पर अश्लील गाने व पिक्चर लोड किए जा रहे हैं। जो दुकानदार यह धंधा चलाए हुए हैं उनके पास लाइसेंस नहीं है। अश्लील फिल्में व गाने लोड करने के लिए लोगों से मोटी राशि ऐंठी जा रही है। सूचना के आधार पर थाना शहर प्रभारी गोरख पाल राणा ने दबिश दी।
पुलिस ने जब छापामारी की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शर्मा मोबाइल शॉप सहित चार दुकानों पर छानबीन करते हुए दुकानदारों को मौके पर काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों में पंकज, राजपाल, संजीव शर्मा व राहुल शामिल हैं। जिस समय पुलिस ने यह कार्रवाई की तो शहर के अन्य मोबाइल शाप पर भी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके कब्जे से लिए गए सामान को जब्त कर लिया है।

शिक्षकों व छात्रों ने किया रक्तदान


करनाल,इंद्री:
शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त संचरण परिषद व करनाल रेडक्रास की ओर से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन इंद्री के डीएसपी किरत पाल सिंह ने किया। शिविर में 60 विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने रक्तदान किया। यूथ अफे यर आर्गेनाइजेशन ने एड्स पर जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज में रेडक्रॉस यूनिट के संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार ने की। किरत पाल सिंह ने कहा कि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी दे सकते है। इससे न शरीर में कोई कमजोरी आती है और न ही कोई दूसरी परेशानी होती है। इसलिए प्रत्येक युवा वर्ष में दो-तीन बार रक्तदान अवश्य करे। प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति रक्तदान अभियान में शामिल होकर किसी को जीवन दान दे सकते है। कॉलेज में प्रतिवर्ष रक्तदान मुहिम चलाई जाती है। रेडक्रॉस यूनिट के संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों से उनकी यूनिट से जुड़ने का आह्वान किया।
रक्तदान करने वालों में डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. कृष्ण, डॉ. दीपक, डॉ. कंवर भान, प्रवीन, राजीव व श्रीराम शामिल रहे। इस मौके पर डॉ. एसके महिपाल, रेडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी मेहर चंद धीमान, संजीव अरोड़ा, सूरज भान मेहला, राजपाल, डॉ. नवीन बतरा, डॉ. आदित्य लोहान, चंद्रभान व जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Tuesday, March 1, 2011

बेघरों को तलाशते रहे कर्मचारी


करनाल, इंद्री:
जनगणना के काम को अधिकारी व कर्मचारी पूरी गंभीरता से कर रहे है। मंगलवार को गली-गली में जनगणनाकर्मी बेघर लोगों की तलाश करते देखे गए। जनगणना के चार्ज अधिकारी व तहसीलदार अश्वनी गंभीर ने एक दर्जन गावों में देर रात तक जनगणना कार्य की चेकिंग की। उन्होंने लोगों से बातचीत की व जनगणनाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी वजह से कोई परिवार अभी भी जनगणना से छूट गया है तो वह उनके कार्यालय या संबंधित कर्मचारियों से संपर्क कर अपना फार्म भरवा सकता है।
तहसीलदार ने गाव भादसों, गढ़ीबीरबल, चौगावा, कलसौरा, समसपुर, बदरपुर, हैबतपुर, खानपुर, हिनौरी, ब्याना, ब्यानी व चाद समंद में जनगणना कार्य की छानबीन की। उन्होंने फार्मो की जाच की। उन्होंने जनगणना प्रचार रथ तैयार करके पूरे जिले में घुमाने के लिए शहीद सोमनाथ स्मारक समिति की सराहना की। इस दौरान कानूनगो रामकुमार, अध्यापक महिंद्र कुमार, ज्ञानचंद, जनगणना रागनी लिखने और गाने वाले अध्यापक दयालचंद जास्ट, गुंजन व प्रचार रथ के चालक रामकुमार उपस्थित रहे।

शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु


करनाल,
महाशिवरात्रि को लेकर शहर में माहौल शिवमय हो गया है। भोले के भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे हैं तो शहर के मंदिरों को सजाया गया है। राम नगर स्थित शिव मंदिर से श्रद्धालुओं ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली। विधायक सुमिता सिंह ने शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में क्लश यात्रा, शिव-पार्वती, नंदी बैल पर शिव की सवारी, राधा-कृष्ण व भगवान विष्णु की लीलाओं को दर्शाती झांकियां शामिल थी। चार खंभा चौक, मद्रासी कालोनी, वाल्मीकि बस्ती, प्रेम नगर व एकता कालोनी से होते हुए शोभायात्रा वापिस शिव मंदिर पर संपन्न हुई। इस मौके पर हरीश मक्कड़, भगवानदास अग्गी, विजय शर्मा, अशोक खुराना, विजय मुंजाल, रमेश मुंजाल व दिनेश कुमार सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
सदर बाजार स्थित रघुनाथ मंदिर से बैंड-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। बैंक कालोनी में रजनीश कुमार ने भक्तों का स्वागत किया। लोगों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की तो सड़क फूलों से ढक गई। इस मौके पर मंदिर के प्रधान विनोद खेत्रपाल, रामरक्खा शर्मा, शाम धमीजा, चमन ठुकराल, बीआर मदान, नवीन संदूजा, गीता देवी, अशोक सरदाना, रमेश शर्मा, बबली व उषा चौधरी उपस्थित रहे।

आबकारी इंस्पेक्टर को जेल भेजा

 करनाल, 
शराब के ठेकेदार से दस हजार रुपये रिश्वत के आरोप में पकड़े गए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धर्मचंद को मंगलवार अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर इंस्पेक्टर को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। सोमवार को पानीपत विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने करनाल आबकारी कार्यालय में छापामारी कर इंस्पेक्टर कर्मचंद को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। हालांकि इंस्पेक्टर ने टीम के सामने यह दुहाई दी कि ठेकेदार से जो राशि ली जा रही है वह विभाग का ब्याज बनता है। ब्याज की राशि के लिए ही ठेकेदार को जमा कराने के लिए कहा गया था। लेकिन ठेकेदार ने इसे रिश्वत बताया था। इंस्पेक्टर धर्मचंद के खिलाफ राज्य चौकसी ब्यूरो मुख्यालय रोहतक में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था।

सब्जी मंडी में दुकानदार से की मारपीट


करनाल
सब्जी मंडी में अज्ञात लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। हमलावरों ने दुकान में रखे सामान को इधर-उधर बिखेर डाला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मंगलवार को सब्जी मंडी क्षेत्र में कुछ युवकों ने दुकानदार संजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों के साथ कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं व युवकों ने दुकानदार की धुनाई कर दी और सामान को तोड़ डाला। जिस समय झगड़ा हो रहा था तो आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर बीचबचाव कराया। बताया जाता है कि महिलाओं का दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बाद में महिलाओं के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तैश में आकर दुकानदार से मारपीट की। दुकानदार संजय के भाई विक्रांत ने पुलिस को शिकायत देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Saturday, February 26, 2011

Placement Fair in Doon Valley Insittute of engg. Karnal


A placement fair is being held in Doon valley Institute of Engg & tech. karnal on 25th & 26th Febuary. Students from all over haryana are going, to participate in this job fair . Companies like Indigo Airlines, Reliance ADA  Bharti - MAXTEL, Reliance Communications and Broadband Devision, Energetic Lightning India Private Limited , RTDS. The companies have invited all the final year B-tech Students. The companies will start proceedings at 9:00 AM. It's a great oppurtunity for students seeking jobs. It's second time doon valley is organizing such good event. Heavy rush is expected to come. Students appearing in job fair must be eligible for:
BE / BTech (ECE, CSE,IT,ME,EEE), BBA, MBA, MCA
Aggregate (%) >= 60 (Graduation, Class XII, Class X)
Passing out in Year 2011.
Institute should be AICTE Approved.

Thursday, February 24, 2011

ग्रामीण पेयजल योजना सबसे पहले करनाल में

करनाल :
 ग्रामीण लोगों को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल और सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम को प्रयोग के आधार पर चलाने के लिए हरियाणा के करनाल जिला को चुना गया है।

यह जानकारी उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने बुधवार को जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के लिए खंड स्तरीय कमेटी गठित करने के उद्देश्य से आयोजित एक बैठक में दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम और संपूर्ण स्वच्छता अभियान को जिला में सफल बनाने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देश तय किए गए हैं। जिसके अन्तर्गत ग्राम स्तर, खंड स्तर व जिला स्तर पर अलग-अलग जागरूकता कमेटियों का गठन किया जाएगा। जो अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को शुद्ध पेयजल एवं सम्पूर्ण स्वच्छता के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष जिला परिषद के चेयरमैन होंगे तथा खंड स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष ब्लॉक समिति के चेयरमैन होंगे।

पाबंदी के बाद भी नहीं रुक रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल

पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पालीथिन के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है, ताकि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। इसके बाद भी जिले में पालीथिन का उपयोग रुक नहीं रहा है। जगह जगह लगे गंदगी के ढेर में पालीथिन ही पालीथिन नजर आ रहे हैं। पालीथिन को लेकर लोग जागरूक नहीं है और जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक किसी चीज को खत्म करना स्वाभाविक नहीं है। सेक्टर्स में माना जाता है कि पढ़ा लिखा तबका रहता है, लेकिन पालीथिन यहां के लोग भी उपयोग करते हैं। यदि लोग अपने घर से थैला व अन्य सामान लेकर जाएं तो पालीथिन की जरूरत ही न पड़े। यदि ऐसी स्थिति बनती है तो पालीथिन से छुटकारा मिल सकता है। दूसरी ओर संबंधित अधिकारी दुकानों पर पालीथिन की पाबंदी पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं। यदि दुकानों पर पालीथिन बंद हो जाए तो ग्राहक अपने आप ही थैला लेकर आएंगे

Wednesday, February 9, 2011

Panic of four murders in ten days

Within ten days to four murders in the panic atmosphere. Series of murder on January 29 Panorie village reed fields women's and children's body had started to meet. Police from the reed fields women Rully wife and his son's body had recovered Mkrun Momin. Woman's throat had been murdered Aretkara killing the child was strangulating. Police in this case was complicated Punderie on February 7 at home in the village of young Gurmeet Tejdhaar broad daylight murder weapon. Police killer is still out. Maunka farmers in the village on Wednesday to meet the body sensation spread. Tejdhaar farmer stabbed dead body of arms were thrown along the road. Murder case to appear consistently in the atmosphere of panic.

Thursday, February 3, 2011

Mughal Canal Market fill with sudden panic by firing.


karnal
Karnal
Two sides clashed in mugal canal market just for a parking issue. Controversy arised over the parking of a vehicle. One party people fired & sensation spread in the market. The shopkeepers came out when they heard spund firing.On getting information, the police reached the spot and arrested six people from both sides.
On Wednesday night at around 8 P.M. 2 parties clashed for parking their vehicle.one party took out their guns and the others just lifted bats and rods.when they fired bullets the crowd just beat them.People standing on the sidelines broke Accent car that was parked their.
People said after the police siezed them , 4 people arrived and just took away the Gandasi and asla.People on the spot said anyone who was passing by this way, they were just pointing the gun on him.

Ankur & Ruchika make karnal brightened at International Level

Ruchika Arya and Ankur Arya had made their city feel pride by winning gold and silver medals at the first Asian-yoga.Ruchika won the gold medal and ankur won silver medal in the contest.

OPS celebrated Good Will day



Karnal
Students showed their wisdom in writing competion held in OPS Vidya Mandir on the occassion of Good Will day.Competition was organized on behalf of Gold JCI Karnal. cheif members of organization Aarti Bansal & Neelam Goel started the competition.Winners were awarded by prizes.

Motorcycle thief got into the police handle

Karnal 


Karnal police caught 1 men who were trying to steal a motorcycle. they were trying to unlock the motorcycle while the policemen caught them red-handed. Police is investigating into it.
On Wednesday, the youth assigned to motorcycle theft was trying to break the lock. By opening a lock of motorcycle he tried to escape but motorcycle did not start . At the same time SI Bjindra Singh posted at PCR and HC Vinod Kumar's eye fell on them. When police questioned, the young men were nervous and they tried to escape. City police station SHO Gorakhpal arrived on the spot and arrested the youth took them police station. Police questioned the young men confessed that he was stealing the motorcycle. They will be presented in court on Thursday. During inquiries, some more cases of theft might come into light.

Wednesday, February 2, 2011

No parking vehicles picked up in


Karnal
District Secretariat, a series of no-parking zone to put the vehicle continues Bdastoor the police take care of these vehicles is based on. Parking No parking in order to streamline the stand on Monday raised vehicles. Car air drawn rickshaw loaded on the station brought the two-wheeler. The people to come Chorwane vehicle invoice Thamate Warnig by police left.
District Secretariat, despite the warnings board began to stand up to people randomly vehicles are not coming from the eagle. Most of these vehicles to meet their employees or those working in the Secretariat are. Enpunde these vehicles to police action to remove the air several times before and have been, but even though people do not default in order to disrupt.
Secretariat complex where to put official vehicles to replace vehicles standing there randomly special campaign launched against those police. A team led by Jagannath charge station in the No Parking standing vehicles designed to target. No parking stand to board a dozen two-wheeler was loaded into the rickshaw and took station. While the air removed, and monitor the police cars are stationed. Instruct them to take the car owner arrived at the scene gave the edification.

Tuesday, February 1, 2011

Proven monolithic Hanuman temple Bhandara


Karnal
proves monolithic Hanuman Mandir Swami Satyanand Mathana the direction of post huge Bhandare was held on Tuesday. Bhandare before the temple complex musical beautiful card Ati veneration of the text and organize the world built by Pandit Lalit Sharma. Bhandare Dera chief Yjman Buta Ram and his family was of Ssoante. Incense in the temple devotees came and the Holocaust by putting the main Yjman happiness - wished prosperity. Curry came to the temple by devotees in Bhandare - rice and sweet - full of the offerings received. Large number of devotees were present on the occasion.

Four ration depot license canceled


All About Karnal
Transparent to the public distribution system for food and supplies officials of the nine checking ration depot.Discrepancies found during inspections at four depots on their licenses have been canceled.
Deputy Commissioner Neelam Pradeep chicory, said the district currently has three lakh 46 thousand 615 cards. These two lakh 32 thousand 264 ration cards in rural areas and urban areas including one million 14 thousand 351 cards. He said the total ration of the APL Kaadren two million 73 thousand 482 cards. These one million 81 thousand 791 cards in rural areas and urban area of 91 thousand 691 cards. BPL 35 thousand 374 cards. These 28 thousand 696 in rural areas and urban areas are in the 6678 card. Sbpeel the 22 thousand 951 cards. 11 cards and 11 thousand of them in rural areas in the urban area of 11 thousand 940 and 14 thousand 808 Ccaai ration cards. Last month, the district allocation of levy sugar was 211 tons.
He said the district has a total of 15 gas agencies. One million 82 thousand 850 in gas consumers are registered. Last month 346 Rs one lakh 19 thousand 580-cylinder consumers money, according to 45 is provided. He said the district has a total of 98 gas station, whose supply has been satisfactory.

Come to trap Ganaai capital

                        
Karnal

Kalonhaijroan reaped by the illegal colonies on the administration's actions have been flying people awake at night. Cheap plots come in the trap people lost their life savings sitting around. Fear of bulldozers on these colonies can be seen on people's faces.
Located Taraorie Om Pawan Kumar and Sunita Rani Colony, living say the administration's orders after demolishing the homes that we are worried about where we Zacgean. Government should take action against those who cut such illegal colonies. Action by the administration to people of the area hope to see is some people with the same time the administration has demanded strict action, so that trial participants recorded on plot and not be recorded on those cutting illegal colony.

Monday, January 31, 2011

The full vigor of youth travel tricolor


Karnal
Unity, harmony and brotherhood giving the message of the BJP Yuva Morcha national flag reached Travel Greetings Square. Journey with enthusiasm greeting the leaders said on January 26 at Lal Chowk in Srinagar in any case will tricolor waved. Visit the National Front led by President Anurag Thakur are.Hello Square club offering their compliments to the BJP leader Chandra Kathuria. Thakur said the trip had started from Calcutta on January 12 and January 26 Republic Day Tricolour at Lal Chowk in Srinagar Alhracgee this trip.Purpose of travel in the country, brotherhood, harmony, peace, unity and integrity to uphold. He asked about the visit to protest the critical anti-tricolor visit a few people. The whole country has rallied in support of travel. He sought to eliminate Section 370.
Advocates charge that travels the state to visit Vedpala considerable enthusiasm among the youth about the opposition as well as the success of travel through the nervous Anhap - Ashnehap are rhetorical. Visit the youth's passion is communication. BJP leader Chandra Kathuria said the visit also Akdez cashmere in favor, while the country is opposed to anti-people travel. The success of the visit proves that the whole country is united in the name of unity and integration.
Former Union Minister of State for Home Affairs ID Swami and former Shashipala Mehta said that the visit has excited considerable youthful vigor. In the meantime Jiladhyksha Umesh Chanano Front, the party leader Deepak Dhawan, Anil Mehlah, Praveen Alathar, Ashok Bhandari, Suryakant, Sanjay Rana, Satish Rana, Prem Kapoor, Nand Kishore Gupta, Vikram Kumar and Mukesh are present.

Harpal's appointment shared sweet


Harpal Singh, the INLD district Kalampur press spokesman to be appointed to the workers express joy. INLD district office Harpal Singh's appointment at its meeting held on the sweet was distributed. National Secretary Brij Sharma, MLA Narendra Sangwan, president Om Prakash Saluja pops, youth Jiladhyksha Ranba Gurdeo Singh, Kuldeep Poonia value and the former spokesman Jaipal Harpal Kalampur congratulated. INLD supremo Om Prakash Chautala workers at the meeting on Saturday with the arrival of the discussion.Harpal Singh Kalampur supremo Om Prakash Chautala on his appointment, national general secretary Ajay Chautala and Ashok Arora Pradeadhyksha expressed gratitude. He is entrusted with the responsibility that they will discharge it to perfection. Public policies of the party - people will be brought up so more and more people will attempt to reconnect with the organization.

करनाल ने जीती ओवरआल ट्राफी

करनाल : दून इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय ताईक्वांडो चैंपियनशिप का समापन हो गया। प्रतियोगिता में करनाल जिले ने सर्वाधिक पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान पर लाने का सर्वाधिक श्रेय दून इंटरनेशनल व दून पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर गया। जिन्होंने 12 स्वर्ण, नौ रजत व 14 कांस्य पदक प्राप्त किए। स्कूल निदेशक कुलजिंद्र एमएस बाठ के साथ-साथ स्कूल स्टाफ ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। प्रतियोगिता में लड़कियों ने नौ स्वर्ण पदक जीते।

भ्रूणहत्या के खिलाफ करेंगे जागरूक

घटते लिंगानुपात व कन्या भ्रूणहत्या की रोकथाम के प्रति लोगों में जागृति लाने के लिए लोक संपर्क विभाग ने फॉक मीडिया के माध्यम से विशेष प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान 31 जनवरी से 15 फरवरी तक जारी रहेगा। अभियान के लिए जिले के उन गावों को चुना गया है, जहा लिंगानुपात में काफी असामनता है। इस समय जिले में लिंगानुपात एक हजार लड़कों की तुलना में 864 लडकिया है।
डीपीआरओ हरनाम दास ने बताया कि घटता लिंगानुपात वर्तमान समय में एक गंभीर सामाजिक समस्या है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग से जिले के उन गावों की सूची ली गई है, जहां लड़कियो की संख्या कम है। 31 जनवरी से नाटक मंडली व चार भजन मंडली एक दिन में दो-दो गावों में विशेष प्रचार करेगी।
हरनाम दास ने बताया कि विभाग की नाटक व भजन मंडलियां सास्कृतिक कार्यक्रमों व नाटकों के माध्यम से लोगों को कन्या भ्रूणहत्या की रोकथाम के प्रति जागरूक करेगी। अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा वर्कर व आगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल होकर अपने-अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार करेगी।

रिक्शा चालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने की कवायद


रिक्शा चालकों को स्वावलंबी बनाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में रिक्शा चालकों को रिक्शा वितरित की जाएगी। रिक्शा चालकों के उत्थान के लिए यहबैंक व बोर्ड की करनाल जिले में अनूठी पहल है। जिला लीड बैंक प्रबंधक सुनील खोसा ने बताया कि रिक्शा चालकों को कम ब्याज व उपदान पर रिक्शाएं वितरित करने से पूर्व उन्हे पहले परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए पंचायत भवन में दो फरवरी को रिक्शा चालकों को आमंत्रित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त आरएस खर्ब, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय प्रभारी अश्विनी कुमार चड्डा, पूर्व एलडीएम एमडी पूनिया व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस मेहरा उपस्थित होंगे।

सुनीला खोसा ने बताया कि जिले में 400 रिक्शा चालकों को कम ब्याज पर रिक्शा वितरित की जाएगी। इनमें से 50 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र व 50 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में वितरित की जाएगी। लाभार्थी रिक्शा चालक का जीवन बीमा, रिक्शा का बीमा भी किया जाए। ऐसे रिक्शा चालकों को रेडक्रॉस सोसायटी भवन स्थित किसान साक्षरता परामर्श केंद्र में पूर्व इन रिक्शा चालकों को किसान साक्षरता परामर्श केंद्र में पूर्व एलडीएम एमडी पूनिया परामर्श देंगे।

Sunday, January 30, 2011

Ndri karnal

National Dairy Research Institute


NDRI

The National Dairy Research Institute as country's premier Dairy Research institution has developed considerable expertise over the last five decades in different areas of Dairy Production, Processing, Management and Human Resource Development. Information generated at the Institute and the services offered have contributed to the growth of Dairy Industry as a whole and well-being of millions of milk producers and consumers of milk and milk products. Realizing the challenging need of global Dairy Trade, the Institute is continuously working to develop its R&D and HRD programmes to better serve the nation in terms of food security, employment generation, poverty alleviation and economic prosperity.

Saturday, January 29, 2011

Jadugar samrat shankar back in karnal

After giving amazing perfomance jadugar samrat shankar is back in karnal.The show has started from 28 jan 2011 at inder palace karnal.Three shows per day are being held.