इंद्री, : नगला रोड़ान गाव में मंगलवार शाम लूटेरे बंदूक व चाकू के बल पर एक परिवार से हजारों रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर लूटेरों ने एक युवक को चाकू मारकर जख्मीकर दिया। कुंजपुरा पुलिस को शाम को ही घटना की सूचना दे गई थी,पुलिस बुधवार दोपहर मौके पर पहुंची। परिवार के सदस्यों ने लुटेरों को पहचानने का दावा किया है। घटना का पता चलते ही इनेलो शहरी प्रधान इद्रजीत सिंह गोल्डी ने पीड़ित परिवार के घर पहुचकर उनका हालचाल जाना।
नगला रोड़ान निवासी रहीसा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल पर आए कुछ बदमाश उसके घर में घुस गए। एकबदमाश ने उसके बेटे की कनपटी पर बंदूक रख दी। बाकी लूटेरों ने उसके घर को खंगाला। लूटेरे घर रखे 30 हजार, सोने की चेन, बालिया व सोने की अंगूठी लूट ले गए। उसके पुत्र अफसर ने शोर मचाया, तो लूटेरों ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। शोर सुनकर परिवार के सदस्य जब छत से नीचे उतरे, तो लुटेरे उनको भी मारने की धमकी दी। रहीस और अफसर ने बताया कि लुटेरों के साथ एक नकाबपोश महिला भी थी। घटना की सूचना रात ही पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस बुधवार करीब 12 बजे गाव में पुलिस जाच के लिए पहुची। कुंजपुरा चौकी इचार्ज देवेंद्र ने बताया कि उनके पास मामले की शिकायत आई है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।