Tuesday, March 1, 2011

सब्जी मंडी में दुकानदार से की मारपीट


करनाल
सब्जी मंडी में अज्ञात लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। हमलावरों ने दुकान में रखे सामान को इधर-उधर बिखेर डाला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मंगलवार को सब्जी मंडी क्षेत्र में कुछ युवकों ने दुकानदार संजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों के साथ कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं व युवकों ने दुकानदार की धुनाई कर दी और सामान को तोड़ डाला। जिस समय झगड़ा हो रहा था तो आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर बीचबचाव कराया। बताया जाता है कि महिलाओं का दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बाद में महिलाओं के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तैश में आकर दुकानदार से मारपीट की। दुकानदार संजय के भाई विक्रांत ने पुलिस को शिकायत देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment