Saturday, March 5, 2011

दयाल सिंह स्कूल के छह बच्चों का चयन

करनाल : सरकार की ओर से आयोजित स्पैट टेस्ट में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के छह बच्चों का चयन हुआ है। चयनित बच्चों को सरकार की ओर से प्रतिमाह 1500 व दो हजार की राशि दी जाएगी। जूनियर ग्रुप में 15 से 19 वर्ष की आयु में आयुष वोहरा, आमोद वोहरा, वैभव अग्रवाल व सौरभ रिशु का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य नीना राय ने बच्चों के अभिभावकों, शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह व विकास मेहला को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment