Thursday, July 21, 2011

हथियार के बल पर लूटी नकदी व जेवर

इंद्री, : नगला रोड़ान गाव में मंगलवार शाम लूटेरे बंदूक व चाकू के बल पर एक परिवार से हजारों रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर लूटेरों ने एक युवक को चाकू मारकर जख्मीकर दिया। कुंजपुरा पुलिस को शाम को ही घटना की सूचना दे गई थी,पुलिस बुधवार दोपहर मौके पर पहुंची। परिवार के सदस्यों ने लुटेरों को पहचानने का दावा किया है। घटना का पता चलते ही इनेलो शहरी प्रधान इद्रजीत सिंह गोल्डी ने पीड़ित परिवार के घर पहुचकर उनका हालचाल जाना।
नगला रोड़ान निवासी रहीसा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल पर आए कुछ बदमाश उसके घर में घुस गए। एकबदमाश ने उसके बेटे की कनपटी पर बंदूक रख दी। बाकी लूटेरों ने उसके घर को खंगाला। लूटेरे घर रखे 30 हजार, सोने की चेन, बालिया व सोने की अंगूठी लूट ले गए। उसके पुत्र अफसर ने शोर मचाया, तो लूटेरों ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। शोर सुनकर परिवार के सदस्य जब छत से नीचे उतरे, तो लुटेरे उनको भी मारने की धमकी दी। रहीस और अफसर ने बताया कि लुटेरों के साथ एक नकाबपोश महिला भी थी। घटना की सूचना रात ही पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस बुधवार करीब 12 बजे गाव में पुलिस जाच के लिए पहुची। कुंजपुरा चौकी इचार्ज देवेंद्र ने बताया कि उनके पास मामले की शिकायत आई है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।

डीएसपी ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

करनाल, : जुंडला गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर डीएसपी ने बुधवार को छापा मारा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस वहां डेरा डाले थी। छापामार कार्रवाई मेडिकल स्टोर से नशीली दवा बेचने की शिकायत पर की गई। कार्रवाई से उन स्टोर संचालकों में हड़कंप है, जो नशीली दवा बेचते हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिनकी जांच की जा रही है।
डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि जुंडला गेट स्थित राज मेडिकल स्टोर से युवकों को नशीली दवा के कैप्सूल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। स्टोर संचालक सेक्टर 14 के पास रहने वाला विकास है। दवा की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया था और उन्होंने कई दवाइयों के सैंपल लिए। डीएसपी से लोगों ने शिकायत की वहां अक्सर युवक लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। उन्होंने थाना सिटी के इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह को निर्देश दिए कि वहां पीसीआर तैनात करें और जो भी युवक इस तरह की हरकत करता है,उसे तुरंत हवालात पहुंचा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति को कानून को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।