करनाल,
बुद्धा कॉलेज आफ इंस्टीट्यूशंस रंबा की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने जीत ली। खिलाड़ियों ने मेडल जीतने के लिए खूब जोर आजमाइश की।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी नरेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं का सर्वागीण विकास होता है और जीवन में नवचेतना व सृजनात्मकता का विकास होता है। सम्माननीय अतिथि जिला खेल अधिकारी पीसी गुप्ता व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वालीबॉल कोच राजेश कुमार ने छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
100 मीटर रेस में संदीप ने पहला, अमनदीप ने दूसरा व राहुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में राहुल ने पहला, राकेश ने दूसरा व लोकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिले रेस में संदीप व उसके साथियों ने पहला स्थान हासिल किया। चाटी रेस में अमित रानी ने पहला, बबीता ने दूसरा व सुजाता ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुई धागा दौड़ में सुनीता ने पहला, विजेता ने दूसरा व अंजू ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की 100 मीटर रेस में मंजू सैनी ने पहला, गुजिंद्र ने दूसरा व विकास ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में मंजू सैनी ने पहला, सोनम छाबड़ा ने दूसरा व गुरजिंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। वालीबॉल में बीबीए के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी में बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने बुद्धा कॉलेज आफ मैनेजमेंट को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान बुद्धा कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव नितेश गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रिजवान, कमल कांबोज व डॉ. असित मंत्री मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment