करनाल,
शराब के ठेकेदार से दस हजार रुपये रिश्वत के आरोप में पकड़े गए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धर्मचंद को मंगलवार अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर इंस्पेक्टर को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। सोमवार को पानीपत विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने करनाल आबकारी कार्यालय में छापामारी कर इंस्पेक्टर कर्मचंद को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। हालांकि इंस्पेक्टर ने टीम के सामने यह दुहाई दी कि ठेकेदार से जो राशि ली जा रही है वह विभाग का ब्याज बनता है। ब्याज की राशि के लिए ही ठेकेदार को जमा कराने के लिए कहा गया था। लेकिन ठेकेदार ने इसे रिश्वत बताया था। इंस्पेक्टर धर्मचंद के खिलाफ राज्य चौकसी ब्यूरो मुख्यालय रोहतक में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था।
No comments:
Post a Comment