Thursday, July 21, 2011

डीएसपी ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

करनाल, : जुंडला गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर डीएसपी ने बुधवार को छापा मारा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस वहां डेरा डाले थी। छापामार कार्रवाई मेडिकल स्टोर से नशीली दवा बेचने की शिकायत पर की गई। कार्रवाई से उन स्टोर संचालकों में हड़कंप है, जो नशीली दवा बेचते हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिनकी जांच की जा रही है।
डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि जुंडला गेट स्थित राज मेडिकल स्टोर से युवकों को नशीली दवा के कैप्सूल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। स्टोर संचालक सेक्टर 14 के पास रहने वाला विकास है। दवा की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया था और उन्होंने कई दवाइयों के सैंपल लिए। डीएसपी से लोगों ने शिकायत की वहां अक्सर युवक लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। उन्होंने थाना सिटी के इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह को निर्देश दिए कि वहां पीसीआर तैनात करें और जो भी युवक इस तरह की हरकत करता है,उसे तुरंत हवालात पहुंचा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति को कानून को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment