इंद्री:
खेड़ा गांव में विवाहिता व उसके दो बच्चों ने घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंद्री के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें करनाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। ट्रामा सेंटर में बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विवाहिता बाला देवी ने घरेलू कलह के चलते ऐसा कदम उठाया। तीनों की हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें लेकर इंद्री के अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने तीनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। विवाहिता व बच्चों ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया।