Thursday, March 31, 2011

विवाहिता ने निगला जहर


इंद्री:
खेड़ा गांव में विवाहिता व उसके दो बच्चों ने घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंद्री के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें करनाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। ट्रामा सेंटर में बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विवाहिता बाला देवी ने घरेलू कलह के चलते ऐसा कदम उठाया। तीनों की हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें लेकर इंद्री के अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने तीनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। विवाहिता व बच्चों ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया।

करनाल में मनी दीवाली

करनाल,
मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सेमिफाइनल मुकाबले के दौरान लोगों की सांस अटकी रहीं। मैच की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक लोग टीम की जीत की दुआ करते रहे। आखिरकार खिलाड़ियों का जज्बा और देशवासियों की प्रार्थना ने भारत को फाइनल तक पहुंचा दिया तो पूरा शहर जश्न में डूब गया। हालांकि मैच के दौरान कई बार क्रिकेट प्रेमी निराश भी हुए, लेकिन उन्होंने भी खिलाड़ियों की तरह हिम्मत नहीं हारी। शहर के मुख्य बाजार कर्ण गेट, सराफा बाजार, कुंजपुरा रोड, अस्पताल चौक, सेक्टर 12 की मार्केट, चौड़ा बाजार व मेरठ रोड सहित कई बाजारों में देर रात तक मैच के उत्साह के चक्कर में खुली कुछ दुकानों में जीत के साथ ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने का दौर शुरू हो गया।
शहर के मुख्य चौराहे कमेटी चौक व सब्जी मंडी चौक पर खूब आतिशबाजी युवाओं के काफिले ने की। जीत का जश्न मनाते हुए युवाओं ने दीपावली मनाई तो साथ ही होली भी। एक दूसरे को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया। हर शहरवासी घर के बाहर आ गया और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। देर रात तक जीत को लेकर आसमान आतिशबाजी से गुलजार रहा। जश्न ऐसा था कि दीपावली की रात हो और गुलाल ऐसा उड़ा कि रात में ही होली खेली जा रही हो।