Friday, March 4, 2011

मोबाइल की चार दुकानों पर छापा

करनाल,

मोबाइल फोन में अश्लील फिल्म व गाने डाउनलोड करने वालों पर दबिश देते हुए पुलिस ने चार दुकानों पर छापामारी की है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके यहां से मोबाइल फोन की चिप व अन्य सामग्री भी बरामद की है। चारों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कमेटी चौक के आसपास मोबाइल शाप पर अश्लील गाने व पिक्चर लोड किए जा रहे हैं। जो दुकानदार यह धंधा चलाए हुए हैं उनके पास लाइसेंस नहीं है। अश्लील फिल्में व गाने लोड करने के लिए लोगों से मोटी राशि ऐंठी जा रही है। सूचना के आधार पर थाना शहर प्रभारी गोरख पाल राणा ने दबिश दी।
पुलिस ने जब छापामारी की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शर्मा मोबाइल शॉप सहित चार दुकानों पर छानबीन करते हुए दुकानदारों को मौके पर काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों में पंकज, राजपाल, संजीव शर्मा व राहुल शामिल हैं। जिस समय पुलिस ने यह कार्रवाई की तो शहर के अन्य मोबाइल शाप पर भी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके कब्जे से लिए गए सामान को जब्त कर लिया है।

No comments:

Post a Comment