करनाल : सरकार की ओर से आयोजित स्पैट टेस्ट में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के छह बच्चों का चयन हुआ है। चयनित बच्चों को सरकार की ओर से प्रतिमाह 1500 व दो हजार की राशि दी जाएगी। जूनियर ग्रुप में 15 से 19 वर्ष की आयु में आयुष वोहरा, आमोद वोहरा, वैभव अग्रवाल व सौरभ रिशु का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य नीना राय ने बच्चों के अभिभावकों, शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह व विकास मेहला को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
Saturday, March 5, 2011
बुद्धा कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्राफी
करनाल,
बुद्धा कॉलेज आफ इंस्टीट्यूशंस रंबा की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरऑल ट्रॉफी बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने जीत ली। खिलाड़ियों ने मेडल जीतने के लिए खूब जोर आजमाइश की।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के वरिष्ठ खेल अधिकारी नरेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं का सर्वागीण विकास होता है और जीवन में नवचेतना व सृजनात्मकता का विकास होता है। सम्माननीय अतिथि जिला खेल अधिकारी पीसी गुप्ता व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वालीबॉल कोच राजेश कुमार ने छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
100 मीटर रेस में संदीप ने पहला, अमनदीप ने दूसरा व राहुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में राहुल ने पहला, राकेश ने दूसरा व लोकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। रिले रेस में संदीप व उसके साथियों ने पहला स्थान हासिल किया। चाटी रेस में अमित रानी ने पहला, बबीता ने दूसरा व सुजाता ने तीसरा स्थान हासिल किया। सुई धागा दौड़ में सुनीता ने पहला, विजेता ने दूसरा व अंजू ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की 100 मीटर रेस में मंजू सैनी ने पहला, गुजिंद्र ने दूसरा व विकास ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर रेस में मंजू सैनी ने पहला, सोनम छाबड़ा ने दूसरा व गुरजिंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। वालीबॉल में बीबीए के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया। कबड्डी में बुद्धा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने बुद्धा कॉलेज आफ मैनेजमेंट को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस दौरान बुद्धा कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव नितेश गुप्ता, प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रिजवान, कमल कांबोज व डॉ. असित मंत्री मौजूद रहे।
दिव्य योग मंदिर में महायज्ञ आज
करनाल : दिव्य योग मंदिर सेक्टर सात में योगेश्वर श्री मुलखराज जी व सदगुरू श्री देवीदयाल जी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल योग महायज्ञ का आयोजन 6 मार्च को किया जाएगा।
मंदिर की संचालक डॉ. दमयंती शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ में मुख्य अतिथि उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान योगाचार्य स्वामी श्यामलाल जी महाराज करेगे। विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण जौहर होंगे।
Friday, March 4, 2011
मोबाइल की चार दुकानों पर छापा
मोबाइल फोन में अश्लील फिल्म व गाने डाउनलोड करने वालों पर दबिश देते हुए पुलिस ने चार दुकानों पर छापामारी की है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके यहां से मोबाइल फोन की चिप व अन्य सामग्री भी बरामद की है। चारों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कमेटी चौक के आसपास मोबाइल शाप पर अश्लील गाने व पिक्चर लोड किए जा रहे हैं। जो दुकानदार यह धंधा चलाए हुए हैं उनके पास लाइसेंस नहीं है। अश्लील फिल्में व गाने लोड करने के लिए लोगों से मोटी राशि ऐंठी जा रही है। सूचना के आधार पर थाना शहर प्रभारी गोरख पाल राणा ने दबिश दी।
पुलिस ने जब छापामारी की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शर्मा मोबाइल शॉप सहित चार दुकानों पर छानबीन करते हुए दुकानदारों को मौके पर काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों में पंकज, राजपाल, संजीव शर्मा व राहुल शामिल हैं। जिस समय पुलिस ने यह कार्रवाई की तो शहर के अन्य मोबाइल शाप पर भी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके कब्जे से लिए गए सामान को जब्त कर लिया है।
शिक्षकों व छात्रों ने किया रक्तदान
करनाल,इंद्री:
शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त संचरण परिषद व करनाल रेडक्रास की ओर से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन इंद्री के डीएसपी किरत पाल सिंह ने किया। शिविर में 60 विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने रक्तदान किया। यूथ अफे यर आर्गेनाइजेशन ने एड्स पर जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज में रेडक्रॉस यूनिट के संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार ने की। किरत पाल सिंह ने कहा कि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी दे सकते है। इससे न शरीर में कोई कमजोरी आती है और न ही कोई दूसरी परेशानी होती है। इसलिए प्रत्येक युवा वर्ष में दो-तीन बार रक्तदान अवश्य करे। प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति रक्तदान अभियान में शामिल होकर किसी को जीवन दान दे सकते है। कॉलेज में प्रतिवर्ष रक्तदान मुहिम चलाई जाती है। रेडक्रॉस यूनिट के संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों से उनकी यूनिट से जुड़ने का आह्वान किया।
रक्तदान करने वालों में डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. कृष्ण, डॉ. दीपक, डॉ. कंवर भान, प्रवीन, राजीव व श्रीराम शामिल रहे। इस मौके पर डॉ. एसके महिपाल, रेडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी मेहर चंद धीमान, संजीव अरोड़ा, सूरज भान मेहला, राजपाल, डॉ. नवीन बतरा, डॉ. आदित्य लोहान, चंद्रभान व जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
Tuesday, March 1, 2011
बेघरों को तलाशते रहे कर्मचारी
करनाल, इंद्री:
जनगणना के काम को अधिकारी व कर्मचारी पूरी गंभीरता से कर रहे है। मंगलवार को गली-गली में जनगणनाकर्मी बेघर लोगों की तलाश करते देखे गए। जनगणना के चार्ज अधिकारी व तहसीलदार अश्वनी गंभीर ने एक दर्जन गावों में देर रात तक जनगणना कार्य की चेकिंग की। उन्होंने लोगों से बातचीत की व जनगणनाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी वजह से कोई परिवार अभी भी जनगणना से छूट गया है तो वह उनके कार्यालय या संबंधित कर्मचारियों से संपर्क कर अपना फार्म भरवा सकता है।
तहसीलदार ने गाव भादसों, गढ़ीबीरबल, चौगावा, कलसौरा, समसपुर, बदरपुर, हैबतपुर, खानपुर, हिनौरी, ब्याना, ब्यानी व चाद समंद में जनगणना कार्य की छानबीन की। उन्होंने फार्मो की जाच की। उन्होंने जनगणना प्रचार रथ तैयार करके पूरे जिले में घुमाने के लिए शहीद सोमनाथ स्मारक समिति की सराहना की। इस दौरान कानूनगो रामकुमार, अध्यापक महिंद्र कुमार, ज्ञानचंद, जनगणना रागनी लिखने और गाने वाले अध्यापक दयालचंद जास्ट, गुंजन व प्रचार रथ के चालक रामकुमार उपस्थित रहे।
शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु
करनाल,
महाशिवरात्रि को लेकर शहर में माहौल शिवमय हो गया है। भोले के भक्त हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे हैं तो शहर के मंदिरों को सजाया गया है। राम नगर स्थित शिव मंदिर से श्रद्धालुओं ने शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली। विधायक सुमिता सिंह ने शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में क्लश यात्रा, शिव-पार्वती, नंदी बैल पर शिव की सवारी, राधा-कृष्ण व भगवान विष्णु की लीलाओं को दर्शाती झांकियां शामिल थी। चार खंभा चौक, मद्रासी कालोनी, वाल्मीकि बस्ती, प्रेम नगर व एकता कालोनी से होते हुए शोभायात्रा वापिस शिव मंदिर पर संपन्न हुई। इस मौके पर हरीश मक्कड़, भगवानदास अग्गी, विजय शर्मा, अशोक खुराना, विजय मुंजाल, रमेश मुंजाल व दिनेश कुमार सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
सदर बाजार स्थित रघुनाथ मंदिर से बैंड-बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। बैंक कालोनी में रजनीश कुमार ने भक्तों का स्वागत किया। लोगों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की तो सड़क फूलों से ढक गई। इस मौके पर मंदिर के प्रधान विनोद खेत्रपाल, रामरक्खा शर्मा, शाम धमीजा, चमन ठुकराल, बीआर मदान, नवीन संदूजा, गीता देवी, अशोक सरदाना, रमेश शर्मा, बबली व उषा चौधरी उपस्थित रहे।
आबकारी इंस्पेक्टर को जेल भेजा
करनाल,
शराब के ठेकेदार से दस हजार रुपये रिश्वत के आरोप में पकड़े गए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धर्मचंद को मंगलवार अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर इंस्पेक्टर को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। सोमवार को पानीपत विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने करनाल आबकारी कार्यालय में छापामारी कर इंस्पेक्टर कर्मचंद को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। हालांकि इंस्पेक्टर ने टीम के सामने यह दुहाई दी कि ठेकेदार से जो राशि ली जा रही है वह विभाग का ब्याज बनता है। ब्याज की राशि के लिए ही ठेकेदार को जमा कराने के लिए कहा गया था। लेकिन ठेकेदार ने इसे रिश्वत बताया था। इंस्पेक्टर धर्मचंद के खिलाफ राज्य चौकसी ब्यूरो मुख्यालय रोहतक में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था।
सब्जी मंडी में दुकानदार से की मारपीट
करनाल
सब्जी मंडी में अज्ञात लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ की। हमलावरों ने दुकान में रखे सामान को इधर-उधर बिखेर डाला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मंगलवार को सब्जी मंडी क्षेत्र में कुछ युवकों ने दुकानदार संजय के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों के साथ कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं व युवकों ने दुकानदार की धुनाई कर दी और सामान को तोड़ डाला। जिस समय झगड़ा हो रहा था तो आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर बीचबचाव कराया। बताया जाता है कि महिलाओं का दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बाद में महिलाओं के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तैश में आकर दुकानदार से मारपीट की। दुकानदार संजय के भाई विक्रांत ने पुलिस को शिकायत देकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Subscribe to:
Posts (Atom)