Thursday, February 24, 2011

पाबंदी के बाद भी नहीं रुक रहा पॉलीथिन का इस्तेमाल

पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पालीथिन के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है, ताकि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। इसके बाद भी जिले में पालीथिन का उपयोग रुक नहीं रहा है। जगह जगह लगे गंदगी के ढेर में पालीथिन ही पालीथिन नजर आ रहे हैं। पालीथिन को लेकर लोग जागरूक नहीं है और जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक किसी चीज को खत्म करना स्वाभाविक नहीं है। सेक्टर्स में माना जाता है कि पढ़ा लिखा तबका रहता है, लेकिन पालीथिन यहां के लोग भी उपयोग करते हैं। यदि लोग अपने घर से थैला व अन्य सामान लेकर जाएं तो पालीथिन की जरूरत ही न पड़े। यदि ऐसी स्थिति बनती है तो पालीथिन से छुटकारा मिल सकता है। दूसरी ओर संबंधित अधिकारी दुकानों पर पालीथिन की पाबंदी पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं। यदि दुकानों पर पालीथिन बंद हो जाए तो ग्राहक अपने आप ही थैला लेकर आएंगे

No comments:

Post a Comment