करनाल, इंद्री:
जनगणना के काम को अधिकारी व कर्मचारी पूरी गंभीरता से कर रहे है। मंगलवार को गली-गली में जनगणनाकर्मी बेघर लोगों की तलाश करते देखे गए। जनगणना के चार्ज अधिकारी व तहसीलदार अश्वनी गंभीर ने एक दर्जन गावों में देर रात तक जनगणना कार्य की चेकिंग की। उन्होंने लोगों से बातचीत की व जनगणनाकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी वजह से कोई परिवार अभी भी जनगणना से छूट गया है तो वह उनके कार्यालय या संबंधित कर्मचारियों से संपर्क कर अपना फार्म भरवा सकता है।
तहसीलदार ने गाव भादसों, गढ़ीबीरबल, चौगावा, कलसौरा, समसपुर, बदरपुर, हैबतपुर, खानपुर, हिनौरी, ब्याना, ब्यानी व चाद समंद में जनगणना कार्य की छानबीन की। उन्होंने फार्मो की जाच की। उन्होंने जनगणना प्रचार रथ तैयार करके पूरे जिले में घुमाने के लिए शहीद सोमनाथ स्मारक समिति की सराहना की। इस दौरान कानूनगो रामकुमार, अध्यापक महिंद्र कुमार, ज्ञानचंद, जनगणना रागनी लिखने और गाने वाले अध्यापक दयालचंद जास्ट, गुंजन व प्रचार रथ के चालक रामकुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment