करनाल,इंद्री:
शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त संचरण परिषद व करनाल रेडक्रास की ओर से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन इंद्री के डीएसपी किरत पाल सिंह ने किया। शिविर में 60 विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने रक्तदान किया। यूथ अफे यर आर्गेनाइजेशन ने एड्स पर जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज में रेडक्रॉस यूनिट के संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार ने की। किरत पाल सिंह ने कहा कि रक्तदान से किसी को नई जिंदगी दे सकते है। इससे न शरीर में कोई कमजोरी आती है और न ही कोई दूसरी परेशानी होती है। इसलिए प्रत्येक युवा वर्ष में दो-तीन बार रक्तदान अवश्य करे। प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक व्यक्ति रक्तदान अभियान में शामिल होकर किसी को जीवन दान दे सकते है। कॉलेज में प्रतिवर्ष रक्तदान मुहिम चलाई जाती है। रेडक्रॉस यूनिट के संयोजक डॉ. कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों से उनकी यूनिट से जुड़ने का आह्वान किया।
रक्तदान करने वालों में डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. कृष्ण, डॉ. दीपक, डॉ. कंवर भान, प्रवीन, राजीव व श्रीराम शामिल रहे। इस मौके पर डॉ. एसके महिपाल, रेडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी मेहर चंद धीमान, संजीव अरोड़ा, सूरज भान मेहला, राजपाल, डॉ. नवीन बतरा, डॉ. आदित्य लोहान, चंद्रभान व जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment