Monday, January 31, 2011

रिक्शा चालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने की कवायद


रिक्शा चालकों को स्वावलंबी बनाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में रिक्शा चालकों को रिक्शा वितरित की जाएगी। रिक्शा चालकों के उत्थान के लिए यहबैंक व बोर्ड की करनाल जिले में अनूठी पहल है। जिला लीड बैंक प्रबंधक सुनील खोसा ने बताया कि रिक्शा चालकों को कम ब्याज व उपदान पर रिक्शाएं वितरित करने से पूर्व उन्हे पहले परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए पंचायत भवन में दो फरवरी को रिक्शा चालकों को आमंत्रित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त आरएस खर्ब, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय प्रभारी अश्विनी कुमार चड्डा, पूर्व एलडीएम एमडी पूनिया व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस मेहरा उपस्थित होंगे।

सुनीला खोसा ने बताया कि जिले में 400 रिक्शा चालकों को कम ब्याज पर रिक्शा वितरित की जाएगी। इनमें से 50 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र व 50 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में वितरित की जाएगी। लाभार्थी रिक्शा चालक का जीवन बीमा, रिक्शा का बीमा भी किया जाए। ऐसे रिक्शा चालकों को रेडक्रॉस सोसायटी भवन स्थित किसान साक्षरता परामर्श केंद्र में पूर्व इन रिक्शा चालकों को किसान साक्षरता परामर्श केंद्र में पूर्व एलडीएम एमडी पूनिया परामर्श देंगे।

No comments:

Post a Comment