Thursday, July 21, 2011

हथियार के बल पर लूटी नकदी व जेवर

इंद्री, : नगला रोड़ान गाव में मंगलवार शाम लूटेरे बंदूक व चाकू के बल पर एक परिवार से हजारों रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर लूटेरों ने एक युवक को चाकू मारकर जख्मीकर दिया। कुंजपुरा पुलिस को शाम को ही घटना की सूचना दे गई थी,पुलिस बुधवार दोपहर मौके पर पहुंची। परिवार के सदस्यों ने लुटेरों को पहचानने का दावा किया है। घटना का पता चलते ही इनेलो शहरी प्रधान इद्रजीत सिंह गोल्डी ने पीड़ित परिवार के घर पहुचकर उनका हालचाल जाना।
नगला रोड़ान निवासी रहीसा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल पर आए कुछ बदमाश उसके घर में घुस गए। एकबदमाश ने उसके बेटे की कनपटी पर बंदूक रख दी। बाकी लूटेरों ने उसके घर को खंगाला। लूटेरे घर रखे 30 हजार, सोने की चेन, बालिया व सोने की अंगूठी लूट ले गए। उसके पुत्र अफसर ने शोर मचाया, तो लूटेरों ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। शोर सुनकर परिवार के सदस्य जब छत से नीचे उतरे, तो लुटेरे उनको भी मारने की धमकी दी। रहीस और अफसर ने बताया कि लुटेरों के साथ एक नकाबपोश महिला भी थी। घटना की सूचना रात ही पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस बुधवार करीब 12 बजे गाव में पुलिस जाच के लिए पहुची। कुंजपुरा चौकी इचार्ज देवेंद्र ने बताया कि उनके पास मामले की शिकायत आई है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।

डीएसपी ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

करनाल, : जुंडला गेट स्थित एक मेडिकल स्टोर पर डीएसपी ने बुधवार को छापा मारा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस वहां डेरा डाले थी। छापामार कार्रवाई मेडिकल स्टोर से नशीली दवा बेचने की शिकायत पर की गई। कार्रवाई से उन स्टोर संचालकों में हड़कंप है, जो नशीली दवा बेचते हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिनकी जांच की जा रही है।
डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि जुंडला गेट स्थित राज मेडिकल स्टोर से युवकों को नशीली दवा के कैप्सूल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। स्टोर संचालक सेक्टर 14 के पास रहने वाला विकास है। दवा की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाया गया था और उन्होंने कई दवाइयों के सैंपल लिए। डीएसपी से लोगों ने शिकायत की वहां अक्सर युवक लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। उन्होंने थाना सिटी के इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह को निर्देश दिए कि वहां पीसीआर तैनात करें और जो भी युवक इस तरह की हरकत करता है,उसे तुरंत हवालात पहुंचा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी व्यक्ति को कानून को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, April 5, 2011

पुलिस को इशारों की भाषा बनी मुसीबत

करनाल:
नारी निकेतन की लड़की के साथ वाणी विकलांग केंद्र में हुए रेप व गर्भपात के मामले की जांच पुलिस के लिए परेशानी बनी हुई है। पीडि़ता के वाणी विकलांग होने के कारण वह आम आदमी की तरह नहीं बोल सकती। 


वह हाथों से इशारे कर अपनी पीड़ा जरूर बताती है, लेकिन इस भाषा को समझने में करनाल पुलिस में कोई सक्षम नहीं है। इसके साथ ही पुलिस को संदेह है कि यदि वाणी विकलांग केंद्र के अध्यापकों से उसकी भाषा को ट्रांसलेट कराते हैं तो वे स्कूल को बदनामी से बचाने के लिए कुछ तथ्यों को छिपा सकते हैैं। इसके अलावा लड़की के परिजनों का पता न होने के कारण उसकी तरफ से कोई सही से पैरवी करने वाला भी नहीं है। यही कारण है कई घंटे बाद भी जांच आगे नहीं बढ़ पाई है।  पूरा मामला एफआईआर दर्ज करने तक सीमित बना हुआ है।

नाबालिग की शादी तो हुई विदाई होगी एक साल बाद



करनाल: 


कलसौरा गांव में सोमवार को एक बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौटा दी गई, जिसका कारण लड़की का नाबालिग होना बताया जा रहा है। हालांकि फेरे हो चुके थे, लेकिन लड़की की उम्र 17 वर्ष होने के कारण लड़की की विदाई नहीं हो सकी।

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने गांव के मौजिज लोगों व पुलिस की सहायता से दोनों परिवारों को समझाया बुझाया और एक साल तक लड़की को ससुराल न भेजने की हिदायत दी।

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सविता राणा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें कलसौरा गांव में नाबालिग लड़की के विवाह की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वह पुलिस के साथ गांव पहुंची। उनके पहुंचने से पहले लड़की व लड़के के फेरे हो चुके थे, लेकिन उन्होंने गांव के लोगों को बुलाकर लड़की की विदाई रुकवा दी। दोनों परिवारों को बाल विवाह कानून के बारे में समझाया और उनसे शपथ पत्र भी लिए गए हैं कि वे लड़की के बालिग होने तक उसे ससुराल नहीं भेजेंगे। 

ब्याना चौकी में दोनों परिवार के सदस्यों के अलावा गांव के गणमान्य लोगों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं। लड़की को ससुराल न भेजा जाए इसके लिए गांव की आंगनबाड़ी वर्कर को लड़की पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वे स्वयं भी पूरे मामले को फालो करती रहेंगी।

Thursday, March 31, 2011

विवाहिता ने निगला जहर


इंद्री:
खेड़ा गांव में विवाहिता व उसके दो बच्चों ने घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंद्री के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें करनाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। ट्रामा सेंटर में बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि विवाहिता बाला देवी ने घरेलू कलह के चलते ऐसा कदम उठाया। तीनों की हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें लेकर इंद्री के अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने तीनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। विवाहिता व बच्चों ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया।

करनाल में मनी दीवाली

करनाल,
मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सेमिफाइनल मुकाबले के दौरान लोगों की सांस अटकी रहीं। मैच की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक लोग टीम की जीत की दुआ करते रहे। आखिरकार खिलाड़ियों का जज्बा और देशवासियों की प्रार्थना ने भारत को फाइनल तक पहुंचा दिया तो पूरा शहर जश्न में डूब गया। हालांकि मैच के दौरान कई बार क्रिकेट प्रेमी निराश भी हुए, लेकिन उन्होंने भी खिलाड़ियों की तरह हिम्मत नहीं हारी। शहर के मुख्य बाजार कर्ण गेट, सराफा बाजार, कुंजपुरा रोड, अस्पताल चौक, सेक्टर 12 की मार्केट, चौड़ा बाजार व मेरठ रोड सहित कई बाजारों में देर रात तक मैच के उत्साह के चक्कर में खुली कुछ दुकानों में जीत के साथ ही एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने का दौर शुरू हो गया।
शहर के मुख्य चौराहे कमेटी चौक व सब्जी मंडी चौक पर खूब आतिशबाजी युवाओं के काफिले ने की। जीत का जश्न मनाते हुए युवाओं ने दीपावली मनाई तो साथ ही होली भी। एक दूसरे को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया। हर शहरवासी घर के बाहर आ गया और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। देर रात तक जीत को लेकर आसमान आतिशबाजी से गुलजार रहा। जश्न ऐसा था कि दीपावली की रात हो और गुलाल ऐसा उड़ा कि रात में ही होली खेली जा रही हो।

Saturday, March 5, 2011

दयाल सिंह स्कूल के छह बच्चों का चयन

करनाल : सरकार की ओर से आयोजित स्पैट टेस्ट में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के छह बच्चों का चयन हुआ है। चयनित बच्चों को सरकार की ओर से प्रतिमाह 1500 व दो हजार की राशि दी जाएगी। जूनियर ग्रुप में 15 से 19 वर्ष की आयु में आयुष वोहरा, आमोद वोहरा, वैभव अग्रवाल व सौरभ रिशु का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य नीना राय ने बच्चों के अभिभावकों, शारीरिक शिक्षक विरेंद्र सिंह व विकास मेहला को बधाई दी। उन्होंने बच्चों को ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।